Delhi News: मुंडका अग्निकांड हादसा सीसीटीवी कंपनी के दो मालिक गिरफ्तार | Mundka Fire

2022-05-14 163

#amarujala #hindinews #MundkaFire #Accident #Delhi
मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद इमारत में शुक्रवार शाम को अचानक चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी थी। वहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। इससे पहले की बचाव दल मौके पर पहुंचता, ग्रामीण मदद को भागे। कुछ ही देर में आग लगने की खबर नजदीक मुंडका गांव में फैल गई। ग्राम सभा की टीम मौके पर मदद को भागी।

Videos similaires